पहाड़ी रास्तों पर बस दौड़ा रही है ये लड़की, पिता का सपना पूरा करने बनी ड्राइवर

नई दिल्ली/शिमला. अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए हिमाचल की एक बेटी ने सरकारी बस का स्टेयरिंग संभाल लिया। सीमा ठाकुर प्रदेश की पहली लेडी ड्राइवर बन गई हैं। इसके लिए महीनेभर खतरनाक पहाड़ी रास्तों पर बस और अन्य हेवी व्हीकल चलाने की ट्रेनिंग ली। खूबसूरत वादियों और पहाड़ी रास्तों पर टूरिस्टों को सफर कराने के लिए अब वह पूरी तरह तैयार है। इस मौके पर हम आपको दिखा जा रहे हैं हिमाचल के कुछ ऐसे खतरनाक रास्ते, जहां ड्राइवर जान जोखिम में डालकर सरकारी बसें चलाते हैं। पिता चाहते थे बेटी लीक से हटकर कोई काम करे…     – सीमा के पिता बलिराम ठाकुर एचआरटीसी में ड्राइवर थे। लेकिन एक हादसे में उनकी मौत हो गई। – पिता चाहते थे कि उनकी बेटी लीक से हटकर कुछ काम करे, जो समाज के लिए भी प्रेरणा बने। – इसके बाद सीमा ने ठान लिया कि वह पिता की तरह एक दिन हिमाचल की सरकारी बस दौड़ाएगी।  – हेवी व्हीकल लाइसेंस लेने के बाद उसने HRTC में ड्राइवर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया।  – आमतौर पर पुरुषों का काम समझे जाने वाला ड्राइविंग प्रोफेशन अपना कर सीमा ने महिलाओं को हौंसला…

bhaskar