पहले सास फिर बेटी समेत युवक ने की तीन लोगों की हत्या, खुद भी किया सुसाइड; पत्नी की इस हरकत से था परेशान
|शख्स ने परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इन तीन लोगों में 7 साल की बेटी भी शामिल है। इस हादसे में एक शख्स भी घायल हुआ है। आरोपी चिकमंगलुरु जिले के बालेहोन्नुर के पास किथलीकोंडा गांव का निवासी है। चिकमंगलुरु के पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी ने लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के कारण यह कदम उठाया।