पहले सफर में ही दिल्ली मेट्रो के फैन हो गए उमर अब्दुल्ला

विस, नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला दिल्ली मेट्रो के फैन हो गए हैं। उमर ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर सफर के अपने अनुभव को ट्विटर पर शेयर करते हुए मेट्रो की जमकर तारीफ की और कहा कि अब वह भविष्य में मेट्रो से ही एयरपोर्ट आया जाया करेंगे।

उमर ने एयरपोर्ट मेट्रो में सफर के दौरान की अपनी दो तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने पहले कभी यह (मेट्रो में सफर) नहीं किया। नई दिल्ली स्टेशन से टी-3 तक पूरी दिल्ली मेट्रो वाकई बहुत शानदार है। मुझे अब आगे से जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि वह पहली बार दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और वह भी एक्सप्रेस लाइन पर। इसे उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक विश्वस्तरीय नमूना करार देते हुए कहा कि यह दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जाने का सबसे बढ़िया साधन है। उन्होंने लिखा, ‘मैं इसका फैन हो गया हूं।’ गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू जब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हुआ करते थे, तब वह अक्सर एयरपोर्ट मेट्रो से ही एयरपोर्ट आते-जाते थे। सरकार के कई अन्य मंत्री भी एयरपोर्ट मेट्रो के जरिए ही एयरपोर्ट आते-जाते रहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News