पहले ‘लाइट वाले’ मैच को तैयार ग्रीनपार्क

कानपुर
कानपुर अपना पहला लाइट वाला मैच खेलने को तैयार है। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 19 मई को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। यह ग्रीनपार्क का पहला आईपीएल मैच होने के साथ-साथ फ्लडलाइट में खेला जाने वाला पहला मैच होगा।

कानपुर में पिछले 14 साल से फ्लडलाइट लगी है लेकिन मानकों के अनुरूप न होने के कारण आज तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। यूपीसीए सचिव व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और गुजरात लांयस के कप्तान सुरेश रैना की कोशिशों के कारण ग्रीनपार्क में दो मैच होने तय हुए हैं।

कानपुर के लोग मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि मंहगे टिकटों की अब तक 50 प्रतिशत बिक्री ही हुई है। आसपास के दुकानवाले ग्रीनपार्क स्टेडियम को ‘बिजलीवाला स्टेडियम’ बुला रहें हैं। यहां 19 मई को गुजरात लांयस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला होगा और 21 मई को लड़ाई गुजरात लायंस और मुंबई इंडियन्स के बीच होगी। दोनों मैचों के हाई वोल्टेज होने की उम्मीद है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार