‘पहले गिरफ्तारी… बाद में जमानत मिल जाती’, मेहुल चोकसी के वकील ने कहा- उन्हें भारत लाना आसान नहीं
|भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में भले ही पकड़ लिया गया हो। मगर उसके वकील का कहना है मेहुल को भारत लाना आसान नहीं है। प्रत्यर्पण संधि के मुताबिक व्यक्ति को पहले गिरफ्तार करना जरूरी होता है। इस मामले में भी वही हुआ है। वकील ने कहा कि अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। याचिका में खराब स्वास्थ्य को मुख्य आधार बनाया जाएगा।