पहली बार: ISIS ने अफगान जमीन पर किया कब्जा, काटे महिलाओं के सिर
|बेरूत/काबुल. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने पहली बार अफगानिस्तान के कुछ अहम इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया है। समाचार एजेंसी रायटर्स ने अधिकारियों और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि आईएसआईएस के वफादार लड़ाकों ने तालिबानी आतंकियों को खदेड़ कर अफगानिस्तान के अच्छे-खासे हिस्से पर कब्जा कर लिया है। उधर, आतंकियों द्वारा पहली बार महिलाओं का सिर कलम किए जाने का मामला भी सामने आया है। जादू-टोना करने के आरोप में किया महिलाओं का सिर कलम आईएसआईएस द्वारा सीरिया में जादू-टोना करने के आरोप में दो महिलाओं का सिर कलम किया गया है। महिलाओं के पतियों को भी मार डाला गया है। यह पहली बार है, जब आईएसआईएस ने सिर कलम करके महिलाओं को मौत की सजा दी है। कुछ महीने पहले संगठन ने गलत चाल-चलन का आरोप लगाकर एक महिला की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने सीरिया में महिलाओं के सिर कलम किए जाने की पुष्टि की। ब्रिटेन स्थित मॉनिटरिंग संस्था ने बताया कि देर एजर और मायादिन में रविवार और सोमवार को ये हत्याएं…