पहली बार सामने आया महात्‍मा गांधी के हत्यारे गोडसे पर चले मुकदमे का VIDEO

नई दिल्ली. महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर लालकिले के अंदर मुकदमा चला था। मुकदमे से जुड़ा एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है। इसे हिस्टोरिकल क्लिप्स सहेजने वाली इंग्लैंड की एजेंसी ब्रिटिश पाथे ने जारी किया है। एजेंसी का दावा है कि गोडसे पर चले मुकदमे का यह वीडियो पहली बार जारी हुआ है। 3 मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो में आवाज किसी की नहीं है। लेकिन इसमें गोडसे और अन्य दोषियों को कठघरे में बैठा दिखाया है।   मुख्य दोषी गोडसे, नारायण दत्तात्रेय आप्टे और विष्णु रामकृष्ण करकरे कठघरे में पहली लाइन में बैठे हैं। दूसरी कतार में नाथूराम के भाई गोपाल गोडसे, मदनलाल पाहवा और शंकर किष्टैया को बैठे देखा जा सकता है। गांधीजी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में हुई थी। लेकिन हत्यारे गोडसे सहित अन्य आरोपियों पर मुकदमे की सुनवाई ऐतिहासिक लाल किले के अंदर हुई थी।   क्या है वीडियो में वीडियो की शुरुआत में दिल्‍ली के लाल किले का बाहरी हिस्सा दिखाई देता है। कुछ सेकंड बाद आप वहां तैनात पुलिस देख सकते हैं। अदालती कार्यवाही देखने के लिए लोग साइकिल…

bhaskar