पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला, UK टूर किया पोस्टपोन
|पहलगाम में हुए हमले से हर भारतीय दुखी है। घटना में गई मासूमों की जान को पूरा देश आज श्रद्धांजलि दे रहा है। मनोरंजन जगत में इस घटना के कारण मातम पसरा हुआ है। Salman Khan ने अब इसे देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अभिनेता ने UK में होने वाले टूर को पोस्टपोन कर दिया है। इवेंट में फिल्मी जगत के कई मशहूर हस्तियां शामिल होने वाली थी।