पवार ने कहा इंस्पेक्टर राज वापस लौटा, प्रभावित हो रहा है कृषि क्षेत्र
|इसके इतर उन्होंने भाजपा नीत सरकार को केन्द्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय विकसित करने तथा उन्नत प्रणालियों के इस्तेमाल और आधुनिक खेती के तौर तरीकों के प्रति बैर भाव नहीं रखने का सुझाव दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को पिछली गलतियों खोजते रहने से भी बचना चाहिये।
उद्योग संगठन फिक्की की 89वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ै हाल में मुझे पता लगा कि भारतीय कृषि को लाइसेंस और नियंत्रण राज की ओर वापस लाया जा रहा है जो इस क्षेत्र के विकास के लिए घातक है। ै
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अनुभव सुझाते हैं कि किसानों को एपीएमसी कानून, आवश्यक जिंस कानून जैसे बाधक कानूनों से मुक्त किये जाने की आवश्यकता है। उन्हांेने कहा कि उत्पादकों से कहीं अधिक मुखर उपभोक्ताओं के हित में निर्यात आयात नीति और उनमंे बार बार परिवर्तन करने से भी बचना चाहिये।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business