पलानीस्वामी का फ्लोर टेस्ट जीतना असंवैधानिक : स्टालिन ने गवर्नर को लिखा लेटर

चेन्नई.  तमिलनाडु असेंबली में शनिवार को हंगामे के बावजूद नए सीएम ई. पलानीस्वामी ने फ्लोर टेस्ट भले जीत लिया हो, लेकिन उसकी मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। सीक्रेट वोटिंग की मांग को लेकर सदन से बाहर किए गए अपोजिशन की नाराजगी कायम है। डीएमके के वर्किंग प्रेसिडेंट एमके स्टालिन ने गवर्नर सी. विद्यासागर राव को लेटर लिख कर राज्य में डेमोक्रेटिक वैल्यूज बहाल करने की अपील की है। स्टालिन ने लेटर में लिखा है, "स्पीकर ने एजेंडे के तहत डीएमके की गैरमौजूदगी में सीएम के विश्वास मत जीतने का एलान कर दिया, जो अनकॉन्स्टिट्यूशनल है।" पलानीस्वामी के वोट ऑफ कॉन्फिडेंस मोशन पर दाेपहर 3 बजे के बाद वोटिंग शुरू हुई। 122 विधायकों ने पलानीस्वामी के फेवर में वोट किया। जबकि AIADMK के बागी नेता ओ. पन्नीरसेल्वम को सिर्फ 11 वोट मिले। इसके बाद पलानीस्वामी जयललिता की समाधि पर पहुंचे, उन्हें श्रद्धांजलि दी। असेंबली में 3 बातें पहली बार हुईं…       – असेंबली में सीक्रेट बैलेट की मांग को लेकर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। कुर्सियां फेंकीं। टेबल और माइक भी तोड़…

bhaskar