परमाणु पनडुब्बी पर महिला अफसर ने किया सेक्स, गई नौकरी

लंदन
ब्रिटेन की नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट रेबेका एडवर्ड्स को नौकरी से हटा दिया गया है। रेबेका पर आरोप है कि उन्होंने परमाणु पनडुब्बी पर तैनाती के समय एक अन्य क्रू मेंबर के साथ सेक्स किया था। आरोप है कि ‘HMS विजिलेंट’ पनडुब्बी जब नॉर्थ अटलांटिक में तैनात था तब रेबेका के एक क्रू मेंबर के साथ ‘आपत्तिजनक संबंध’ थे। HMS विजिलेंट ब्रिटेन के 4 परमाणु संपन्न पनडुब्बियों में से एक है जो सक्रिय तौर पर यूके को परमाणु युद्ध की स्थिति में सुरक्षा देने के मकसद से विकसित की गई है।

इस मामले में कमांडर स्टुअर्ट आर्मस्ट्रॉन्ग को बीते महीने ही नौकरी से निकाल दिया गया है। पनडुब्बी पर तैनात अन्य क्रू मेंबर्स ने 41 साल के तलाकशुदा स्टुअर्ट आर्मस्ट्रॉन्ग के खिलाफ इस मामले को लेकर विरोध छेड़ दिया था। यह खबर उस समय चर्चा में आ गई जब आरोपी महिला कर्मचारी की तस्वीर सार्वजनिक हुई।

इस मामले में जब शुरुआती रिपोर्ट आनी शुरू हुई थी तब यह पनडुब्बी नए परमाणु हथियार लेने अमेरिका की तरफ जा रही थी। एक सूत्र ने ‘द सन’ को बताया, ‘जांच जारी है लेकिन यह इन दोनों ही अफसरों के लिए अच्छी साबित नहीं होगी। HMS विजिलेंट पर वाकई कुछ गलत हुआ है और हम उसकी तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं।’

पनडुब्बी पर भेजे गए सभी क्रू मेंबर्स को जांच पूरी होने तक हटा लिया गया है। यूके में अभी भी सीनियर अफसरों के उनसे नीचे काम करने वालों के साथ संबंधों पर रोक है और पनडुब्बियों को लेकर ‘नो टचिंग’ पॉलिसी भी लागू है। यूके में साल 2011 से महिलाओं को पनडुब्बी पर जाने की मंजूरी मिली थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें