पब्लिक क््रुेडिट रजिस्ट्री के गठन के लिये कार्य समूह गठित करेगा रिजर्व बैंक
|रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा, ण बाजार में पारदर्शतिा में सुधार….के लिये रिजर्व बैंक ने उच्च स्तरीय कार्यबल गठित करने का फैसला किया है। इसमें विशेषग्य तथा संबंधित पक्ष होंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यबल क््रुेडिट सूचना के लिये मौजूदा सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचा का आकलन करेगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी बेहतर गतिविधियों का आकलन करेगा और जरूरत के हिसाब रूपरेखा उपलब्ध कराएगा।
पब्लिक क््रुेडिट रजिस्ट्री पीसीआर ण सूचना का डाटाबेस है जो सभी संबद्ध पक्षों के लिये उपलब्ध है। सामान्य रूप से पीसीआर का प्रबंधन सार्वजनिक प्राधिकरण करता है और कानून के तहत बैंकों एवं कर्ज देने वाले विाीय संस्थानों द्वारा कर्ज का ब्योरा देना अनिवार्य है।
मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद आचार्य ने संवाददाताओं से कहा, इसका मकसद न केवल कर्ज देने वाले विाीय संस्थानों द्वारा रिण आकलन में सुधार करना है बल्कि कर्ज देने वाले विाीय संस्थानों के रिण आकलन को भी बेहतर बनाना है।
इससे कर्ज लेने वाले और कर्जदाता के बीच सूचना में जो खामी है, उसका समाधान होगा और ण बाजार अधिक दक्ष होगा।
निजी क््रुेडिट ब्यूरो और पब्लिक क््रुेडिट रजिस्ट्री का परिचालन आम मौर पर केंद्र या निगरानीकर्ता प्राधिकरण करता है। अधिकतर देशों में यही व्यवस्था है।
हालांकि भारत में चार क््रुेडिट ब्यूरो या ण सूचना कंपनियां…सिबिल, एफिैक्स, एक्सपेरियन और सीआरआईएफ हाईमार्क काम कर रही हैं। इनका नियमन केंद्रीय बैंक क््रुेडिट इनफार्मेशन कंपनीज :रेगुलेशन: एक्ट, 2005 के तहत कर रहा है।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business