पनगढ़िया ने युवा सीईओ से कहा, अच्छे वेतन, उत्पादक रोजगार सृजित कीजिए
|पनगढ़िया 200 युवा सीईओ को संबोधित कर रहे थे। ये सीईओ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीति आयोग द्वारा आयोजित चैंपियन्स आफ चेंज में भागीदारी के लिये एकत्र्ाित हुए हैं।
इन सीईओ में बजाज आटो के राजीव बजाज और फ्यूचर रिटेल की अवनी बियानी समेत 200 सीईओ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान वे वृद्धि को गति देने और रोजगार सृजन में तेजी लाने के बारे में सुझााव देंगे।
नीति आयोग ने पनगढ़िया के हवाले से ट्विटर के जरिये कहा, देश का मुख्य जोर रोजगार सृजन पर है। निजी क्षेत्र को बेहतर वेतन, उत्पादकता वाले रोजगार उत्पन्न करना है।
विा मंत्री अरूण जेटली ने भी युवा सीईओ को संबोधित किया और सरकार की जनधन पहल के बारे में बताया। इससे विाीय समावेश को आगे बढ़ाने में मदद मिली।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business