पत्नी के ‘बाउंसर’ से मुश्किल में शमी, BCCI ने होल्ड पर डाला कॉन्ट्रैक्ट
|बुधवार का दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए उनकी जिंदगी का बेहद निराशाजनक दिन साबित हुआ। इसकी शुरुआत उनकी पत्नी से हुई, जब हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं से नाजायज संबंधों और मारपीट के आरोप लगाए। हसीन जहां ने शमी के मोबाइल से दूसरी महिलाओं से की गई बातचीत के टैक्स्ट और फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए।
शाम होते-होते इस क्रिकेटर को एक और बड़ा झटका तब लगा, जब बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करते हुए शमी के नाम को होल्ड पर डाल दिया। बोर्ड ने साल 2017-18 के लिए 26 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने की घोषणा की, लेकिन शमी का नाम इससे बाहर था। सूत्रों के मुताबिक, ‘शमी का नाम सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति (CoA) ने तब होल्ड पर रखने का निर्देश दे दिया, जब उनकी पत्नी के साथ उनके विवाद का मामला सामने आया।’ बोर्ड का कामकाज इन दिनों प्रशासनिक समिति की देखरेख में हो रहा है।
पढ़ें: क्रिकेटर शमी ने दी सफाई, ‘यह सब साजिश है’
बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘यूं तो ये दोनों का निजी मामला है और हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह मामला सामने आने के बाद हम थोड़ी सी दुविधा में थे। एक ओर तो यह (BCCI कॉन्ट्रैक्ट) पूरी तरह प्रफेशनल मामला है और हमें उसके व्यक्तिगत मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। हालांकि, कुछ हद तक यह नैतिक मामला भी है। कोई भी इस बात पर उनका पत्नी का स्टैंड ले सकता है कि उन्होंने शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.., तो ऐसे में हमने विचार किया हम अगले 2-3 दिन में उनके खिलाफ लगे आरोपों को पड़ताल करेंगे और इसके बाद हम इस पर निर्णय लेंगे।’
पढ़ें: टॉर्चर करते थे शमी, हसीना जहां ने रोया दुखड़ा
उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले में पूरा विश्वस्त होना चाहते हैं। हमें मालूम चला कि क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) भी यह चाहता था कि हम इस मामले में कोई कदम उठाएं। हमारी समस्या यह है कि BCCI में अभी कोई लोकपाल या आचार समिति नहीं है। इस पर प्रशासनिक समिति (CoA) को ही निर्णय लेना है। हम यह पता लगाएंगे कि इस मामले में कितनी सचाई है। यह उनका निजी मामला है, जो मीडिया में आ गया। अब हमें इस बात की चिंता है कि क्या वह भारत के खेल पाएगा।’
बोर्ड के एक और अधिकारी ने बताया, ‘हमने सिर्फ उसके कॉन्ट्रैक्ट को होल्ड पर रखा है। यह कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं है, हम इस बात की पड़ताल करना चाहते हैं कि क्या वाकई ही उन पर लगे आरोप सच हैं।’ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल उन (शमी) पर कॉन्ट्रैक्ट खोने का कोई खतरा नहीं है। यह कदम अस्थायी रूप से उठाया गया है। अगर सबकुछ सही रहा, तो उन्हें उन्हें उनका कॉन्ट्रैक्ट जरूर मिलेगा। हो सकता यह झूठा केस हो।’
जब अधिकारी से पूछा गया कि यह उनका निजी मामला है, तो अधिकारी ने कहा, ‘हाल ही में बेन स्टोक्स (इंग्लैंड के ऑलराउंडर) के साथ जो हुआ वह भी उनका निजी मामला था। ऐसे में हमें सावधान रहना होगा कि क्या इससे बीसीसीआई की छवि पर कोई असर पड़ता है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।