पत्नी की हत्या… शव के टुकड़े कर सूटकेस में भर दिए, दिल दहला देगा बेंगलुरु का ये हत्याकांड
|पुलिस ने बताया कि गुरुवार को यहां एक 32 वर्षीय महिला का शव सूटकेस में पाया गया। मृतका की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि मृतक का पति राकेश राजेंद्र खेडेकर अपराध के बाद पुणे भाग गया। हत्या के सिलसिले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है।