पति को Gay समझती थी ये डायरेक्टर, करने लगी थी बेइंतहा नफरत, शादी के बाद ऐसे हुईं टॉर्चर!
|जानी-मानी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने एक हालिया इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे जानकर शायद आप भी दंग रह जाएंगी। उन्होंने बताया कि वह अपने पति गे समझती थीं। फराह ने 2004 में शिरीश कुंदर से शादी की थी। शिरीश पेशे से फिल्ममेकर और फिल्म एडिटर हैं। जानिए फराह ने अपने पति के बारे में और क्या कहा है।