पढ़ाई बनी ISIS के खिलाफ नया हथियार, इराक के नाइट स्कूल में पढ़ रहे कुर्द सैनिक
|बगदाद। इन दिनों कुर्दिश सैनिकों ने आईएस आतंकियों के खिलाफ नया हथियार ढूंढ लिया है और वह है पढ़ाई। आईएस आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ने वाले कुर्दिश पेशमर्गा सैनिक इन दिनों नाइट स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं, जिसे इराक के एक मेजर चलाते हैं। वे सैनिकों को पढ़ाते-लिखाते हैं ताकि वे रोड साइन, आतंकियों द्वारा लगाए गए पोस्टर, गोपनीय संकेतों को समझ सकें। मेजर कमाल बताते हैं 'हमारा मकसद शिक्षित कुर्द सैनिक बल तैयार करना है। स्कूल में आने वाले ज्यादातर सैनिक ऐसे हैं जिनकी बदतर हालात के चलते पढ़ाई छूट गई या शुरू ही नहीं हो पाई। या कमजोर आर्थिक हालात के कारण पढ़ नहीं सके। मेजर फिलहाल युद्ध से विराम लेकर इस स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें युद्धभूमि के कौशल भी बताए जाते हैं। साथ ही दुश्मन के गोपनीय संकेत और उनकी रणनीति को पहचानने के बारे में भी बताया जाता है। ताकि उनकी जिंदगी बचाई जा सके।' एक सैनिक शकूर मायरो बताता है कि हम एक गांव में गए जहां चेतावनी वाले पोस्टर लगे थे कि कुछ चीजों को छूना मना है लेकिन पढ़ न पाने की वजह से हम समझ नहीं पाए, फिर…