पटरी पर आ गए हैं भारत और नेपाल के रिश्‍ते: विशेषज्ञ

काठमांडो
भारत और नेपाल के संबंध फिर से पटरी पर आ गए हैं। नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया था जिसको लेकर मधेसी समुदाय की ओर से हिंसक प्रदर्शन भी किया गया था। विदेश नीति विशेषज्ञ और सीपीएन (यूएमएल) सांसद राजन भट्टाराई ने कहा कि नेपाल और भारत दोनों को निर्बाध और सौहार्दपूर्ण संबंध रखने चाहिए क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के लिए अन्य कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।

भट्टाराई ने कहा, ‘हमें आवश्यक सामानों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ने के लिए हमारा भारत के साथ अच्छा और कामकाजी संबंध होना चाहिए।’ भट्टाराई ‘नेपाल-इंडिया एमिनेंट पर्सन्ज ग्रुप (ईपीजी)’ में नेपाल की ओर से एक सदस्य भी हैं। ईपीजी की पहली बैठक काठमांडो में चार-पांच जुलाई को होनी है।

इस समूह में दोनों ओर से चार-चार सदस्य हैं। इस बैठक में भारत-नेपाल संबंध के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही इसमें संबंध सुधारने के तरीके पर भी चर्चा होगी और दोनों देशों के बीच निर्मित विभिन्‍न द्विपक्षीय तंत्र के कार्यों में तेजी लाने के तरीके खोजे जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News