पटनायक ने 12,000 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का भूमि पूजन

भुवनेर, 16 नवंबर भाषा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 11,690 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की 15 परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आज भूमि पूजन किया। इसके अलावा उन्होंने निवेशकों की मदद के लिए गो स्विफ्ट वेब पोर्टल की भी शुरुआत की।

इन परियोजनाओं में पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड का 9,459.17 करोड़ रुपये का विस्तार कार्यक्रम भी शामिल है। इसके अलावा पटनायक ने 900 करोड़ रुपये में बालासोर में तैयार फाल्कन मरीन प्रोडक्ट लिमिटेड के संयंत्र का भी उद्घाटन किया।

इन 15 परियोजनाओं से प्रत्यक्ष तौर 8,800 लोगों को रोजगार मिलेगा। ये परियोजनाएं उर्वरक, सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण, सौर र्जा, बायो प्रौद्योगिकी, मरीन उत्पाद और र्जा क्षेत्रों की हैं।

पटनायक ने इस मौके पर कहा, मैंने अपने लोगों को आज ये 15 औद्योगिक परियोजनाएं समर्पित की हैं। मैं राज्य के औद्योगिक विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पुन: दोहराता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि विजन 2025 के तहत 2.5 लाख करोड़ रुपये के नये निवेश आकर्षित करने एवं 30 लाख नौकरियां प्रदान करने के लक्ष्य को पाने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times