पंजाब ने रचा इतिहास, 111 रन डिफेंड किए:KKR को 95 पर समेटा; चहल ने रहाणे का विकेट लेकर मैच पलटा

पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मंगलवार को मुल्लांपुर में होम टीम 111 रन ही बना सकी थी, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में कमबैक किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर समेट दिया। पंजाब किंग्स से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मैच पलटा। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने भी 3 अहम विकेट लिए। प्रभसिमरन सिंह ने 30 और प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाए। कोलकाता से रघुवंशी ने 37 रन बनाए। रसेल और रहाणे 17-17 रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले। पंजाब से पहले 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रन डिफेंड किए थे। तब CSK के सामने पंजाब 92 रन ही बना सका था। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। उन्होंने शुरुआती 3 ओवर में ही ये विकेट झटक लिए थे। चहल ने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। चहल की बॉलिंग से ही पंजाब ने मैच में वापसी की और जीत भी दर्ज कर ली। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच कोलकाता से बॉलर्स ही फाइट दिखा सके। हर्षित राणा ने पावरप्ले में 3 विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने उनका साथ दिया, लेकिन बैटिंग में खराब प्रदर्शन से टीम को हार मिली। 4. टर्निंग पॉइंट 112 रन के टारगेट के सामने कोलकाता ने 62 रन पर 2 ही विकेट गंवाए थे। यहां 8वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने अजिंक्य रहाणे को LBW कर दिया। रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया, अगर वे DRS लेते तो बच जाते। रहाणे के विकेट से टीम ने 17 रन बनाने में 6 और विकेट गंवा दिए। टीम का स्कोर 79 रन पर 8 विकेट हो गया। यहीं से कोलकाता बिखर गई। 5. टॉप-4 में पहुंची पंजाब किंग्स लखनऊ के निकोलस पूरन 357 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में एंट्री कर ली। दूसरी ओर कोलकाता अब भी छठे नंबर पर है। _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पंजाब ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया:रमनदीप का शानदार कैच, रहाणे का DRS न लेना पड़ा महंगा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स IPL-18 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। टीम ने मंगलवार को मुल्लांपुर में प्रभसिमरन ने हेलिकॉप्टर शॉट पर सिक्स लगाया। रमनदीप ने डाइविंग कैच लपका। रहाणे रिव्यू न लेने की वजह से आउट हुए। IPL में सुनील नरेन किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। चहल ने आठवीं बार किसी मैच में 4 विकेट लिए। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज दिल्ली vs राजस्थान:दिल्ली में DC के खिलाफ 10 साल से नहीं जीती RR, हेड टु हेड में एक मैच का फर्क इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *