पंचायत के ‘बनराकस’ को नहीं मिल रहे अच्छे रोल:बोले-‘अगले दो साल तक काफी काम है लेकिन कमर्शियल फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे’
|वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में भूषण यानी ‘बनराकस’ का रोल निभाकर दुर्गेश कुमार इन दिनों चर्चा में हैं। दुर्गेश को अपने करियर में इस रोल से पहली बार इतनी सफलता मिली है।इससे पहले वो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाते नजर आए हैं लेकिन सक्सेस का स्वाद चखने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि पंचायत 3 की सफलता के बाद भी दुर्गेश का संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। उनका कहना है कि अभी भी उन्हें किसी ने कोई अच्छा रोल ऑफर नहीं किया है। ‘कमर्शियल फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे’ एक इंटरव्यू में दुर्गेश ने कहा, मैं अभी भी यही कहूंगा कि मुझे अच्छे रोल नहीं मिल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि मुझे काम नहीं मिल रहा है लेकिन मुझे बड़ी कमर्शियल फिल्मों के कोई ऑफर नहीं मिल रहे हैं। तब भी जो छोटे-मोटे रोल ऑफर हो रहे हैं, मैं उनके जरिए परफॉर्म करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे पास अगले दो साल तक के लिए काफी काम है। सॉफ्ट पोर्न फिल्मों में काम करना पड़ा दुर्गेश ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में बताया कि वो 2013 में पहली बार मुंबई आए थे। इसके बाद उन्होंने कई ऑडिशन दिए लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर्स उन्हें कहते थे कि उनमें टैलेंट है लेकिन ऑडिशन में बात नहीं बन रही। इसके बाद उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ में काम करने का मौका मिला लेकिन इसके बाद भी जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्हें गुजारा करने के लिए सॉफ्ट पोर्न फिल्में तक करनी पड़ीं। दुर्गेश बोले, ‘मैं एक्टिंग के बिना नहीं रह सकता था। मैंने कई तरह के काम कर लिए क्योंकि मुझे पता था कि मेरे अंदर कितनी संभावना है।’ ‘महाराज’ में आएंगे नजर दुर्गेश कुमार की अगली फिल्म ‘महाराज’ है जिसमें वो कॉमिक रोल करते नजर आएंगे। इसमें उनके मात्र दो सींस हैं। ये आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म है। इसके अलावा दुर्गेश सैफ अली खान की फिल्म ‘कर्त्तव्य’ में नजर आएंगे। उन्हें फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गाजियाबाद’ में शत्रुघ्न सिन्हा, आशुतोष राणा और मुकेश तिवारी के साथ भी देखा जा सकेगा। उन्होंने ‘लापता लेडीज’ और ‘भक्षक’ में भी काम किया है।