न्यूक डील पर ईरान-अमेरिका के पास गोल्डन चांस : ओबामा

वॉशिंगटन
ईरान और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित न्यूक्लियर डील की बातचीत के अंतिम चरण में पहुंचने की खबरों के बीच अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कहा कि इस मुद्दे पर ईरान के साथ बातचीत दोनों देशों के बीच दशकों से व्याप्त तनावपूर्ण संबंधों में बदलाव का सबसे बेहतर अवसर है।

फारसी नववर्ष नवरोज के मौके पर एक बयान में उन्होंने कहा, ‘इस साल हमें दशकों बाद एक बेहतर अवसर मिला है कि हम दोनों देशों के बीच के रिश्तों का भविष्य कुछ अलग बना सकें।’

ईरान के लोगों और नेताओं को सीधे तौर पर संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि आने वाले दिन और हफ्ते महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने किसी भी देश और व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा, ‘हमारी बातचीत ने प्रगति की है हालांकि कुछ मुद्दों को सुलझाया जाना बाकी है। इसके अलावा दोनों देशों और इनके बाहर ऐसे भी लोग हैं जो इसके कूटनीतिक समाधान के खिलाफ हैं।’

अमेरिका को शक है कि इस्राइल पर हमला करने के इरादे से ईरान न्यूक्लियर बम तैयार कर रहा है। हालांकि तेहरान का कहना है कि वह देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए न्यूक्लियर पावर बनना चाहता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times