न्यूक्लियर वॉर हुई तो भारत को हरा देगा पाकिस्तान, जाने किसकी कितनी ताकत

इंटरनेशनल डेस्क. नौ देशों के पास इस वक्त 15 हजार से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। न्यूक्लियर वेपन्स खत्म करने की मांग के बावजूद वॉरहेड्स की संख्या में कमी नहीं हो रही है। आइए नजर डालते हैं किस देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं…     रूस- 7300 यूएस- 6970 फ्रांस- 300 चीन- 260 यूके- 215 पाकिस्तान- 130 इंडिया- 120 इजरायल- 80 नॉर्थ कोरिया- 8   – शीतयुद्ध के समय के परमाणु हथियारों के कम करने की तमाम कोशिशों के बावजूद ग्लोबल लेवल पर वॉरहेड्स की संख्या बढ़ी है।  – 2016 के शुरुआत में ही दुनियाभर में वॉरहेड्स की संख्या 15,350 पहुंच गई है। – 10,000 से ज्यादा मिलिट्री स्टॉक में हैं, बाकी को तबाह किया जाना है। इनमें से 4,200 वॉरहेड्स ऑपरेशनल फोर्स के साथ तैनात हैं। – रिपोर्ट यह भी कहती है कि यूएस, रूस, यूके और फ्रांस के करीब 1,800 वॉरहेड्स किसी भी शॉर्ट नोटिस पर इस्तेमाल हो सकते हैं। – यूएस, रूस और यूके अपने-अपने वॉरहेड्स में कमी ला रहे हैं, लेकिन इसकी गति बीते 25 सालों की तुलना में बहुत धीमी है। – इस मामले में फ्रांस-इजरायल स्थिर हैं, जबकि चीन, पाकिस्तान, इंडिया और नॉर्थ कोरिया तेजी से वॉरहेड्स की संख्या…

bhaskar