नोबेल विजेता थेलर ने किया था नोटबंदी का समर्थन
|यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में अर्थशास्त्र तथा व्यावहारिक विग्यान के प्रोफेसर थेलर ने नोटबंदी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह इस नीति के पुराने समर्थक हैं। उन्होंने आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी से जुड़ी खबर का लिंक ट्वीट करते हुए लिखा था, यह एक ऐसी नीति है जिसका मैं पुराना समर्थक हूं। यह नकदीविहीन व्यवस्था की ओर पहला कदम है और भ्रष्टाचार कम करने की दिशा में अच्छी शुरुआत है।
हालांकि टिप्पणियों में दो हजार रुपये के नये नोट पेश किये जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने जवाब में लिखा, वाकई निराशाजनक।
ये ट्वीट थेलर के नाम से जिस ट्विटर हैंडल से किये गये हैं वह आधिकारिक तौर पर प्रमाणित नहीं है, लेकिन नोबेल पुरस्कार के आधिकारिक फीड में उस हैंडल को टैग किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस साल अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह नोटबंदी के समर्थन में कभी नहीं थे।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times