नोटबंदी में पारदर्शिता बरतना धोखाधड़ी का जरिया बनता : जेटली
|वाशिंगटन, 10 अक्तूबर भाषा केंद्रीय विा मंत्री अरुण जेटली ने विमुद्रीकरण की घोषणा करने से पहले उस पर गोपनीयता बरतने के लिए सरकार का आज बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में पारदर्शिता बरतना धोखाधड़ी का बड़ा साधन बन जाता।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और वि बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर आए जेटली ने कहा कि पहले ही इस अहम कदम की घोषणा कर देने से लोग अपने पास उपलब्ध नकदी से सोना, हीरा और जमीन खरीद सकते थे तथा विभिन्न तरह के लेनदेन कर सकते थे।
जेटली ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया विविद्यालय के छात्रों से कहा, पारदर्शिता बहुत अच्छा शब्द है। लेकिन इस मामले विमुद्रीकरण में पारदर्शिता धोखाधड़ी का बड़ा साधन बन जाता।
विा मंत्री इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम की घोषणा करने से पहले कुछेक शीर्ष अधिकारियों के साथ विमुद्रीकरण की योजना को गोपनीय क्यों रखा।
जेटली ने नोटबंदी को लागू करने को सफलता बताते हुए कहा, इसके तुरंत बाद जनता में कोई अशांति नहीं थी।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times