नोटबंदी पर एसोचैम ने कहा, संगठित क्षेत्रों को लाभ, संकट में कृषि व रोजगार
|नोटबंदी से आने वाले समय में कॉरपोरेट जैसे संगठित एवं बड़े क्षेत्रों को लाभ मिलेगा, जबकि कृषि, ग्रामीण खपत, रोजगार सृजन तथा लघु एवं मध्यम उद्योगों पर इसका तात्कालिक प्रभाव नकारात्मक होगा। उद्योग संगठन एसोचैम तथा बिजकॉन के सर्वेक्षण के अनुसार नोटबंदी का कृषि, टेक्सटाइल, सीमेंट, खाद, ऑटो मोबाइल, रियल एस्टेट और खुदरा कोराबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा,
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal