नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन 1,000 प्रतिशत तक बढ़ा: रविशंकर प्रसाद
|8 नवंबर को लागू किए गए नोटबंदी के फैसले के बाद डिजिटल ट्रांजैक्शन में 400 से लेकर 1000 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है। केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि 8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था।
लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए एक नए टीवी चैनल और वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘आठ नवंबर के बाद से डिजिटल भुगतान 400 से 1,000 प्रतिशत बढ़ा है। इन आंकड़ों में मास्टर और वीजा कार्ड के जरिये किया गया लेन-देन शामिल नहीं है।’ मंत्री ने फ्री टु एयर चैनल डिजिशाला का शुभारंभ किया है जो दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। साथ ही लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए ‘कैशलेसइंडिया’ वेबसाइट भी शुरू की गई है।
इस मौके पर प्रसाद ने कहा कि ई-वॉलिट्स के जरिए ट्रांजैक्शन की तादाद प्रतिदिन के 17 लाख से बढ़कर 63 लाख तक हो चुकी है और इन ट्रांजैक्शन की वैल्यू रोजाना के 52 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 191 करोड़ रुपये तक हो चुकी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business