नोटबंदी: केजरीवाल ने की सभी पार्टियों के फंड की जांच की मांग

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर सवाल उठाते हुए सभी पार्टियों के फंड की जांच करने की मांग की है। केजरीवाल ने शनिवार को पूछा कि नोटबंदी में पार्टियों को छूट क्यों दी गई है?

केजरीवाल ने पार्टियों के फंड की जांच के लिए आयोग बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के 5 साल के बही-खातों की जांच की जानी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका है, नहीं तो सबसे पहले पार्टियों के खातों की जांच होती। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी के पास जमीन खरीदने के लिए पैसे कहां से आए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi