नोटबंदीः केजरीवाल, अशोक पंडित की तू-तू, मैं-मैं
|देश में 500 और 1000 के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद सोशल साइट पर इसका विरोध और समर्थन करने वालों के बीच तू-तू, मैं-मैं की नौबत आ गई है। इसी क्रम में ट्विटर पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और फिल्मकार अशोक पंडित के बीच गुरुवार को तकरार देखने को मिली।
दोनों के बीच बहस पेटीएम के एक विज्ञापन को लेकर शुरू हुई जिसमें नोट बंद करने के फैसले पर आभार जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। केजरीवाल ने इस विज्ञापन के संदर्भ में ट्वीट किया, ‘पीएम की घोषणा का पेटीएम को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। अगले ही दिन PM इसके विज्ञापन में नजर आए। क्या डील है प्रधानमंत्री?’
Paytm biggest beneficiary of PM’s announcement. Next day PM appears in its ads. Whats the deal, Mr PM? https://t.co/lfP0PrQICQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 10, 2016
इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अशोक पंडित ने लिखा, ‘बड़े हो जाइए अरविंद केजरीवाल, वरना एक दिन लोग सड़क पर आपको पीट-पीट कर मार देंगे’
Grow up @ArvindKejriwal otherwise people will lynch U on the streets one day. https://t.co/zsgaXawIUc
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 10, 2016
इस पर केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर, बीजेपी से और कोई अपेक्षा नहीं कर सकता। बीजेपी हर किसी को पीट-पीट कर मार डालेगी, जो उनकी गड़बड़ियों के खिलाफ बोलेगा। लोग शांति चाहते हैं, मारपीट नहीं’
Sir, can’t expect anything else frm BJP. BJP’ll get everyone lynched, who speaks against their wrongdoings. People want peace, not lynchings https://t.co/MJWFrBGTjK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 10, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।