नोएडा की Nitanshi Goel को कैसे मिली Laapataa Ladies, 16 की उम्र में टॉप हीरोइनों से ज्यादा हैं पॉपुलर
|आमिर खान की निर्मित फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने किया है। फिल्म में 16 साल की नितांशी गोयल फूल का किरदार निभाती दिखाई देंगी। नितांशी की उम्र भले ही कम है लेकिन वह पॉपुलैरिटी के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को फेल करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भूमि पेडनेकर से भी ज्यादा है।