नॉर्थ-ईस्ट में भूकंप से तबाही के 10 PHOTOS

नई दिल्ली/इम्फाल. देश के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में फिर भूकंप आया है। सोमवार तड़के पहला झटका लगा, जिसकी रिक्टर स्केल पर इंटेन्सिटी 6.7 थी। दूसरा झटका 9.27 बजे के करीब आया। भूकंप से भारी तबाही की आशंका है। अब तक 8 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा के जख्मी होने की खबर है। भूकंप से झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें जमींदोज हो गई। बिल्डिंग्स के पिलर तक में दरारें आ गई हैं।   इन 11 राज्यों में पड़ा भूकंप का असर…   – मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार और सिक्कम में असर पड़ा है। – भूकंप का पहला झटका सोमवार तड़के 4 बजकर, 37 मिनट पर आया। सेंटर म्यांमार-इंडिया बॉर्डर बताया जा रहा है। – होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा है कि एनडीआरएफ की 11 टीमें भूकंप प्रभावित इलाके में पहुंच गई हैं। – सेंटर इम्फाल से 33 किमी दूर टेमलॉन्ग में जमीन से 17 किमी की गहराई में था।   आगे की स्लाइड्स में देखें, भूकंप से हुई तबाही के PHOTOS…

bhaskar