नेहरू की गिफ्ट की गई रॉल्स रॉयस कार बनी दंपती की अलगाव की वजह, वैवाहिक विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के आर्डर पर 1951 में बड़ौदा की महारानी के लिए खरीदी गई एक एंटीक सिंगल मॉडल राल्स रॉयस कार एक नवविवाहित जोड़े के बीच अलगाव का कारण बन गई है। इसी कार की वजह से अब शाही परिवार की एक बेटी के वैवाहिक विवाद का यह मामला दहेज और उत्पीड़न के बीच झूलता हुआ सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है।

Jagran Hindi News – news:national