नेपाल भूकंप: सामने आया एक और वीडियो, एक-दूसरे से टकरा रहे थे लोग
|काठमांडू। नेपाल में 25 अप्रैल को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में हजारों लोगों ने अपना सब कुछ गंवा दिया। अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8500 के पार हो गया है। भूकंप जुड़े कई वीभत्स वीडियो सामने आए, जिसमें सभी जान बचाते और काल के गाल में समाते हुए देखे गए है। इसी कड़ी में एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको भूकंप की भयावहता का अहसास होगा। दूसरों को कुचल रहे हैं लोग 25 अप्रैल का वीडियो काठमांडू के एक मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज का है। फुटेज में भूकंप से अचानक मची अफरातफरी को देखा जा सकता है। लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए अपनी जान बचा रहे हैं। भूकंप इतना तेज है कि लोग भागते समय डोल रहे हैं। लाइव लीक पर जारी इस वीडियो के लिए कहा गया है कि भूकंप का ऐसा मंजर जापान में 9.0 तीव्रता में भी देखने को नहीं मिला। बीते 81 सालों में सबसे तेज भूकंप नेपाल में 81 साल में ऐसा जबरदस्त भूकंप आया था। इससे पहले 1934 में नेपाल और उत्तरी बिहार में 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 10,600 जानें गईं थी। आगे की स्लाइड्स में देखें, नेपाल भूकंप के बाद का मंजर…