नेपाल का पहला अरबपति फोर्ब्स एशिया के कवर पेज पर

काठमांडो

भारतीय मूल के व्यापारी बिनोद चौधरी को प्रमुख कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स एशिया के सितंबर अंक में कवर पेज पर जगह दी गई है। चौधरी को भूकंप प्रभावित नेपाल के पुनर्निर्माण में उनके योगदान के लिए पत्रिका ने मुख्य पृष्ठ पर जगह दी है।

गौरतलब है कि फोर्ब्स पत्रिका ने 2013 में चौधरी को देश का पहला अरबपति करार दिया था। चौधरी ग्रुप के अध्यक्ष बिनोद चौधरी (60) एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहे हैं जिसके तहत नेपाल में भूकंप प्रभावितों के लिए 10,000 भूकंपरोधी मकान बनाए जा रहे हैं।

फोर्ब्स के अनुसार पूर्व सांसद चौधरी ने अपने चौधरी फाउंडेशन के जरिए भूकंप प्रभावित स्कूलों और मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 25 लाख डॉलर यानी करीब 16 करोड़ 55 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times