नेट पर मैंने हमेशा डेथ ओवरों में गेंदबाजी का अभ्यास किया: बुमराह
|अंतिम ओवरों में गेंदबाजी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्होंने हमेशा नेट पर गेंदबाजी के इस पहलू पर लगातार अभ्यास किया है। आईपीएल 10 (IPL 10) के पहले सुपर ओवर में 23 साल के इस युवा गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अंतिम ओवरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सुपर ओवर में सिर्फ 6 रन दिए जिससे मुंबई इंडियंस ने रोमाचंक मैच में गुजरात लायंस को शिकस्त दी। बुमराह ने कहा, ‘‘मैं ऐसे अभ्यास नहीं करता, जैसे लसिथ मलिंगा करते हैं। वह जूता रखकर उसे हिट करने की कोशिश करते हैं।’
देखें: सुपर ओवर में बुमराह की जोरदार गेंदबाजी
उन्होंने कहा, ‘मैं उनके साथ अभ्यास करता हूं कि लगातार यॉर्कर गेंद कैसे डाली जाए। जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो वह डेथ गेंदबाजी का ही होता है क्योंकि यह काफी अहम है। क्योंकि इसी से मैं घरेलू मैचों में गुजरात के लिए, भारत के लिए और मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करता हूं। इसलिए लगातार जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो मैं उचित डेथ गेंदबाजी सत्र करता हूं।’
पढ़ें: IPL 10 की सभी खबरें एक साथ
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times