नीली बत्ती लगी वीआईपी कार में अय्याशी
|दादरी पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात जीटी रोड पर एनटीपीसी की रेलवे लाइन के निकट से लूटपाट की सूचना आई। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। कार में एक युवती व ड्राइवर थे। दादरी के रहने वाले इस शख्स ने खुद को एडीएम लैंड का ड्राइवर बताया। ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। उसने कहा कि वह एडीएम को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उससे 6 हजार रुपये व अन्य सामान लूट लिए।
वहीं, युवती ने ड्राइवर व उसके साथियों पर छेड़छाड़, मारपीट व रेप के प्रयास का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि ड्राइवर व उसके साथियों ने उसे ग्रेटर नोएडा से जबरन कार में बैठा लिया था। पुलिस ने ड्राइवर का रात में ही दादरी के सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया। युवती को उसके परिजनों को हवाले कर दिया गया। युवती ने कहा था कि वह शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराएगी, लेकिन पूरे दिन वह थाने नहीं पहुंची। एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दादरी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से भी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।
पुलिस को बताया था कि वह ADM लैंड का ड्राइवर है पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक तहसीलदार का ड्राइवर है। कार प्राइवेट है, जबकि ड्राइवर कॉन्ट्रैक्ट पर था। वह अधिकारी को 19 जुलाई की रात स्टेशन छोड़कर आया था। उसके बाद खुद नीली बत्ती लगी कार में घूम रहा था। उसके साथ उसके चार दोस्त व एक युवती थी। युवती के चक्कर में इनके बीच मारपीट हो गई थी। इस पर ड्राइवर ने लूट की सूचना पुलिस को दी थी। मारपीट के बाद उसे दोस्त वहां से चले गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार