निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में मांग बढ़ने से सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत
|इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से भी सोने की कीमतों में तेजी आई।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 42,000 रुपये के स्तर को हासिल करने में सफल रही।
मंगलवार को अनंत चतुर्थी और गणेश विसर्जन के कारण बाजार बंद रहे।
अमेरिका में उम्मीद से कमजोर रोजगार के आंकड़े आने के बीच वहां समुद्री तूफान इरमा का कहर बरसने की चेतावनी की पृष्ठभूमि में विदेशों में डॉलर वर्ष 2015 के बाद के सबसे कमजोर स्तर तक नीचे चला गया जिससे सोने में तेजी आई और यह एक वर्ष के उच्च स्तर 1,357.64 डॉलर प्रति औंस को छू गया जिससे कारोबारी धारणा मजबूत हो गई।
इसके अलावा उार कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला।
वैकि स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,346 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
जारी भाषा राजेश
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business