निकाय चुनाव परिणाम: गाजियाबाद में आशा का कमाल

गाजियाबाद
गाजियाबाद में नगर नि काय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेयर समेत 4 नगर निकाय के चेयरमैन पद पर कब्जा किया है। वहीं, दो टाउन एरिया में चेयरमैन पद पर निर्दलीय और एक सीट पर बीएसपी ने जीत दर्ज की है। डासना टाउन एरिया में चेयरमैन पद पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने जीत दर्ज कर पहली बार जिले की राजनीति में कदम रखा।

शुक्रवार को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हुई। नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी की आशा शर्मा ने 1,63,675 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 2,82,793 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस की डॉली शर्मा रहीं। उन्हें 1,19,118 वोट मिले। मुरादनगर नगर पालिका के चेयरमैन पद की टिकट पर पहली बार मुरादनगर की राजनीति में उतरे विकास तेवतिया ने पूर्व विधायक और बीएसपी उम्मीदवार वहाब चौधरी को 453 मतों से हरा दिया। विकास को 20106 वोट मिले, जबकि वहाब को 19,653 वोट हासिल हुए। मोदीनगर पालिका परिषद की चेयरमैन सीट पर भी बीजेपी का कब्जा रहा। यहां बीजेपी के अशोक माहेश्वरी ने पूर्व विधायक निर्दलीय प्रत्याशी सुदेश शर्मा को 4614 मतों से हराकर जीत अपने नाम की। अशोक को 22902 और सुदेश को 18288 वोट मिले।

भावुक हुईं आशा शर्मा
गाजियाबाद नगर निगम के लिए मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा की जीत की घोषणा जैसे ही हुई, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने हाथ लहराकर लोगों को जीत के लिए शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने विकासवादी सोच जताते हुए शहर के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं।

विकास की शानदार शुरुआत

मुरादनगर नगर पालिका के चेयरमैन पद की टिकट पर पहली बार राजनीति में उतरे विकास तेवतिया ने पूर्व विधायक और बीएसपी उम्मीदवार वहाब चौधरी को 453 मतों के मामूली अंतर से हरा दिया। वहीं मोदीनगर पालिका परिषद की चेयरमैन सीट पर भी बीजेपी के अशोक माहेश्वरी ने पूर्व विधायक निर्दलीय प्रत्याशी सुदेश शर्मा को 4,614 मतों से हराकर जीत अपने नाम की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर