नाले में गिरी कार, बची दो जानें

एनबीटी न्यूज, इंदिरापुरम

वैशाली सेक्टर-6 ग्रीन बेल्ट रोड के साथ गुजर रहे नाले में रविवार देर रात एक डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। बताया जा रहा है कि एक वाहन ने उन्हें तेजी से ओवरटेक किया और सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से बचने के लिए डॉक्टर ने स्टेयरिंग घुमाई थी। इससे कार अनियंत्रित हो कर नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में डॉक्टर के साथ उनके पिता भी बैठे थे। इस बीच वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक रुक गए और दोनों बाप-बेटे को नाले से निकालने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका। नाले मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह उनके पिता को दिल्ली पड़पड़गंज मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि डॉक्टर की हालत में सुधार है। अभय खंड-3 में डॉक्टर जयदीप अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। वह पटपड़गंज मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। पीड़ित ने बताया कि रविवार देर रात वसुंधरा सेक्टर-5 में रहने वाली उनकी बुआ की तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद वह अपने पिता के साथ एस्टिलो कार से वसुंधरा के लिए निकल गए। रात करीब डेढ़ बजे वापस लौटते वक्त वह वसुंधरा से वैशाली सेक्टर-6 की पुलिया जाने वाली ग्रीन बेल्ट रोड पर पहुंचे तभी आर.के. मंगलम स्कूल के सामने अचानक उनकी कार के बराबर से एक गाड़ी काफी तेज रफ्तार से गुजरी। इसी बीच उन्हें सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे नजर आए, उससे बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और नाले में जा गिरी। खुद तोड़ा शीशा : जयदीप ने बताया कि हादसे के वक्त वह और उनके पिता कुछ समय के लिए घबराए गए। इसके बाद उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह कार का शीशा तोड़ा। तब लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। न फेसिंग, न स्ट्रीट लाइट : रेजिडेंट्स का कहना है कि 26 दिसंबर को नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद रेजिडेंट्स ने वहां खुद दीवार बना ली। मगर नाले की दूसरी साइड निगम की और से कोई फेसिंग नहीं लगाई गई है। रोड पर स्ट्रीट लाइटें भी नहीं हैं। रात के समय रोड पर अंधेरा छाने की वजह से कुछ दिखाई नहीं देता है। रेजिडेंट्स नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। कोट सूचना के बाद मौके पर पर पुलिस पहुंच गई थी। रेजिडेंट्स की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया। पुलिस संबंधित विभाग से इस बारे में बात करेगी कि वहां फेंसिंग लगवाई जाए। अतुल यादव, सीओ इंदिरापुरम

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार