नाम है ‘गॉड’ तो उठानी पड़ी बहुत परेशानी
| ब्रुकलिन रूस में जन्मे एक व्यक्ति का प्रथम नाम गॉड है जिस कारण क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसी, इक्विफैक्स ने उनके नाम को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। उस व्यक्ति ने इससे आहत होकर क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसी पर मुकदमा कर दिया था लेकिन बाद में दोनों के बीच अदालत में समझौता हो गया है। इस हफ्ता ब्रुकलिन फेडरल कोर्ट में दोनों के बीच हुए समझौते के तहत इक्विफैक्स गॉड गजारोव के नाम को अपने डेटाबेस में एंटर करेगी। समझौते की शर्तों का खुलासा नहीं हो पाया है। अब गजारोव को बहुत ही जबर्दस्त 820 क्रेडिट स्कोर मिला है। गजारोव बताते हैं कि जब इक्विफैक्स ने उनके उपनाम को मानने से इनकार दिया तो उनको बड़ा झटका लगा। रूस में जन्मे गॉड गजारोव ब्रूकलीन जूलरी स्टोर के मालिक हैं जिनका नाम उनके दादा के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह उनके पैतृक देश में आम नाम है। इस मामले में इक्विफैक्स के वकीलों ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।