‘नाम बड़े और दर्शन छोटे, पाकिस्तान से हारेगा भारत..’, World Cup 2023 से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर के कड़वे बोल
|भारतीय फैंस को अब 14 अक्टूबर के दिन का बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों न भला इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप का कांटेदार मुकाबला खेला जाएगा। विश्व कप 2023 के आगाज में अब 56 दिन बाकी रहते है। आईसीसी ने विश्व कप के 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया जिसके बाद भारत-पाक के मैच की तारीख अब पक्की हो गई है।