नाकारे पुलिसवालों को केजरीवाल ने कहा था ठुल्ला: कोर्ट
|मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के अक्षम ऑफिसर्स और स्ट्रीट वेंडर्स से पैसे लेने वाले पुलिसकर्मियों का हवाला देते हुए ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया था। यह बात एक कोर्ट ने आप लीडर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत खारिज करते हुए कही।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने अपने आदेश में कहा, ‘प्रतिवादी (केजरीवाल) द्वारा यह नहीं कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारी ठुल्ला हैं। दूसरी तरफ, ठुल्ला के पहले कोई शब्द का इस्तेमाल साफतौर पर दर्शाता है कि कही गई बात न तो सीधे तौर पर शिकायतकर्ता को निशाना साधते हुए कही गई है और न ही यह एक वर्ग के रूप में पूरी दिल्ली पुलिस के लिए है। इससे दिल्ली पुलिस के ऐसे ऑफिसर्स को टारगेट किया गया है, जिनकी प्रॉडक्टिविटी काबिल अफसरों के मुकाबले काफी कम है।’
कोर्ट ने यह आदेश गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन के एक कॉन्स्टेबल की केजरीवाल के खिलाफ दायर की गई आपराधिक मानहानि की शिकायत में दिया। कॉन्सटेबल ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि वह चीफ मिनिस्टर केजरीवाल की इस टिप्पणी से खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।