नाइजीरियाई राष्ट्रपति को वोट देने में आया पसीना
|ओतुओके. नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव मैदान में हैं। शनिवार को मतदान हुआ। वोट डालने में उन्हें पसीना आ गया। पहली बार बॉयोमैट्रिक वोटर पहचान पत्र से वोट डाले जा रहे थे। मशीन ने भी अपना रंग दिखाया। तकनीकी खराबी के कारण उसने काम करना बंद कर दिया। उन्हें बिना वोट डाले जाना पड़ा, लेकिन उनके वोट का सवाल था इसलिए बाद में लौटे और मतपत्र पर वोट दिया। मतदान में देरी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान रविवार को भी जारी रहेगा। गुडलक पत्नी के साथ वोट डालने अपने गांव ओतुओके पहुंचे थे। गुडलक जोनाथन 2011 से राष्ट्रपति हैं। वह जल्दी वोट डालने पहुंचे थे। उनका नंबर आने से पहले ही मतदान केंद्र का बॉयोमैट्रिक वोटर आइडेंटिटी रीडर कार्ड खराब हो गया।