नहीं रहीं बॉलीवुड की ‘वफादार दोस्त’ Nazima, बहन ने कंफर्म की Devdas एक्ट्रेस के निधन की खबर
|Nazima Passed Away 60 और 70 के दशक में बिग स्क्रीन पर सपोर्टिंग किरदार निभाने वालीं दिग्गज अभिनेत्री नाजिमा का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी उनकी कजिन सिस्टर ने शेयर की। नासिक में जन्मी नाजिमा को बॉलीवुड की रेजिडेंट सिस्टर के रूप में जाना जाता था।