नहाते समय तीन बच्चे पांडु नदी में डूबे, मौत

कानपुर
शहर के पनकी पड़ाव के पास पांडु नदी में नहाते समय दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चे डूब गए जिनमें से दो की मौत हो गई और तीसरे का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि पनकी पड़ाव के रहने वाले सुनील प्रजापति के बेटे दिव्यांशु (11) और हिमांशु (10) अपने दोस्त लकी (10) और एक अन्य दोस्त अजीत के साथ मंगलवार शाम पांडु नदी में नहाने गये थे।

चारों नदी किनारे नहा रहे थे कि अचानक दिव्यांशु पानी में डूबने लगा। उसको बचाने के लिये उसका भाई हिमांशु और लकी भी पानी में उतर गये। पानी गहरा होने के कारण तीनों बच्चे डूब गये। तब इनके चौथे साथी अजीत ने इन तीनों के डूबने की सूचना आसपास के लोगों को दी और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के गोताखोर बच्चों को बचाने के लिये नदी में कूदे लेकिन तब तक बच्चे गहरे पानी में डूब चुके थे। गोताखोरों ने देर रात तक मशक्कत के बाद दिव्यांशु और लकी के शवों को बाहर निकाल लिया लेकिन तीसरे बच्चे का पता नहीं चल पाया । पुलिस के गोताखोर तीसरे बच्चे की तलाश कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार