नहर में होती रही तलाश, खेत में मिली लाश
|ग्रेटर नोएडा : बंबावड़ गांव में कपल मर्डर मामले में पत्नी के शव को लेकर आरोपी सलमान पुलिस को गुमराह कर जेल चला गया। उसकी बात को सच मान कर बादलपुर पुलिस नहर में शव तलाशती रही, जबकि महिला का शव 2 अगस्त की सुबह ही रबूपुरा पुलिस को मिल गया था। कोऑर्डिनेशन में कमी के चलते पुलिस ने शव को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। इसके 10 दिन बाद गुरुवार को परिजनों ने फोटो व कपड़ों से शव की पहचान की।
बंबावड़ में एक अगस्त की रात वेदप्रकाश और उनकी पत्नी ऊकलेश की जहर खिलाने के बाद गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की नाबालिग बेटी और बेटा गायब है। मुख्य आरोपी तांत्रित हसनपुर निवासी प्रमोद शर्मा दोनों को साथ लेकर फरार है, जबकि प्रमोद के साथी सलमान को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। वेदप्रकाश की बॉडी 7 अगस्त को नहर से मिली थी। सलमान ने दावा किया था कि ऊकलेश का शव भी नहर में डाला गया था। गुरुवार को इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ। पीड़ित परिजनों ने रबूपुरा के रौनीजा स्थित एक खेत से 2 अगस्त की सुबह मिले शव के फोटो व कपड़ों को देखकर ऊकलेश के रूप में शिनाख्त की। रबूपुरा पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर चुकी है। रबूपुरा पुलिस ने शव मिलने के समय कहा था कि वह बुलंदशहर, अलीगढ़ या हरियाणा की महिला का हो सकता है। क्या ऐसा इसलिए कहा गया ताकि पुलिस दावा कर सके कि अपराध उसके इलाके में नहीं हुआ। क्या बादलपुर पुलिस ने भी शवों की जानकारी जुटाने की जहमत नहीं जुटाई। बुलंदशहर गैंगरेप के बाद 1 अगस्त की पूरी रात पुलिस ने चेकिंग की थी। फिर भी आरोपी कपल की हत्या कर गाजियाबाद गए और ग्रेनोा होते हुए रबूपुरा-जेवर इलाका क्रॉस किया।
बंबावड़ में एक अगस्त की रात वेदप्रकाश और उनकी पत्नी ऊकलेश की जहर खिलाने के बाद गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की नाबालिग बेटी और बेटा गायब है। मुख्य आरोपी तांत्रित हसनपुर निवासी प्रमोद शर्मा दोनों को साथ लेकर फरार है, जबकि प्रमोद के साथी सलमान को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। वेदप्रकाश की बॉडी 7 अगस्त को नहर से मिली थी। सलमान ने दावा किया था कि ऊकलेश का शव भी नहर में डाला गया था। गुरुवार को इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ। पीड़ित परिजनों ने रबूपुरा के रौनीजा स्थित एक खेत से 2 अगस्त की सुबह मिले शव के फोटो व कपड़ों को देखकर ऊकलेश के रूप में शिनाख्त की। रबूपुरा पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर चुकी है। रबूपुरा पुलिस ने शव मिलने के समय कहा था कि वह बुलंदशहर, अलीगढ़ या हरियाणा की महिला का हो सकता है। क्या ऐसा इसलिए कहा गया ताकि पुलिस दावा कर सके कि अपराध उसके इलाके में नहीं हुआ। क्या बादलपुर पुलिस ने भी शवों की जानकारी जुटाने की जहमत नहीं जुटाई। बुलंदशहर गैंगरेप के बाद 1 अगस्त की पूरी रात पुलिस ने चेकिंग की थी। फिर भी आरोपी कपल की हत्या कर गाजियाबाद गए और ग्रेनोा होते हुए रबूपुरा-जेवर इलाका क्रॉस किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार