नवाचार और दक्षता का प्रतीक बनेगा कर्तव्य भवन, छह अगस्त को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। कर्तव्य भवन को सरकारी कामकाज में दक्षता नवाचार और आपसी समन्वय को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह भवन विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर संगठित करेगा।