नया वेंचर शुरू करने की तैयारी में हैं मुकेश बंसल और अंकित नागौरी

मुंबई, समिधा शर्मा

देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से पिछले महीने ही नाता तोड़ने वाले हाइप्रोफाइल एग्जिक्यूटिव्स मुकेश बंसल और अंकित नागौरी अब नया वेंचर शुरू करने की तैयारी में हैं। उनका यह वेंचर हेल्थेकेयर और फिटनेस सेक्टर से जुड़ा हो सकता है। यह बंसल का दूसरा आंत्रप्रन्योर होगा, इससे पहले उन्होंने फैशन कॉमर्स पोर्टल ‘मिंत्रा’ की शुरुआत की थी। इस वेंचर को मुकेश बंसल ने 2014 में फ्लिपकार्ट को बेच दिया था। फ्लिपकार्ट के दिग्गजों में शुमार रहे अंकित नागौरी 2010 में कंपनी से जुड़े थे। फ्लिपकार्ट छोड़ते वक्त नागौरी ने कहा था कि वह स्पॉर्ट्स टैलंट डिवेलपमेंट स्पेस को लेकर काम करेंगे।

नागौरी फ्लिपकार्ट के चीफ बिजनस ऑफिसर थे, जबकि मुकेश बंसल के पास हेड ऑफ कमर्स की जिम्मेदारी थी। मुकेश बंसल 2014 में फ्लिपकार्ट से जुड़े थे। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बंसल ने कहा, ‘इस नए वेंचर में दो अलग-अलग ब्रैंड होंगे। एक ब्रैंड का फोकस फिटनेस पर होगा, जबकि दूसरे का फोकस हेल्थेकेयर पर होगा।’ बंसल ने कहा कि यह दोनों ही सेंगमेंट अपने आप में पूरी तरह से अलग होंगे। बंसल ने कहा, ‘इस स्टार्टअप कीटेक्नॉलजी बैकबोन खासी मजबूत होगी। इस प्रॉडक्ट को लॉन्च होने में करीब 6 से 9 महीने का वक्त बाकी है। हम सही प्रॉडक्ट विकसित करने के लिए तकनीक का लाभ उठाने की तैयारी में हैं।’

बंसल और नागौरी दोनों मिलाकर इस वेंचर में करीब 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 334,242,147 रुपये का निवेश करेंगे। जल्दी ही लॉन्च होने वाले इस वेंचर के लिए दोनों ने टीम हायर करना शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक इन्हें कोई निवेशक नहीं मिल सका है। हेल्थकेयर, वेलनेस और फिटनेस का कारोबार शहरी भारत में तेजी से बढ़ रहा है। लोग फिटनेस के लिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च करने को तैयार हैं।

अमेरिका में क्लासपास जैसे स्टार्टअप मासिक सबस्क्रिपशन प्रोग्राम चलाते हैं, जिनमें फिटनेस क्लासेज दी जाती हैं। इसके लिए इन स्टार्टअप्स को बड़े पैमाने पर निवेश भी मिल रहा है। बंसल ने कहा कि वह अमेरिका या चीन के किसी स्टार्टअप से तुलना नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर को लेकर हमारा कंसेप्ट लोगों को अपनी हेल्थ को मैनेज करने और ट्रैक करने में मदद करना है। मुकेश बंसल ने कहा, ‘किसी के हेल्थ रेकॉर्ड को रखना, चेकअप और हेल्थ इंश्योरेंस आदि में मदद करना हमारा काम होगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business