नमाज के पाबंद अहमद पटेल

कांग्रेस नेता अहमद पटेल एक लंबे दौर तक देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में शुमार किए जाते रहे हैं। जो बात कम लोग जानते हैं, वह यह है कि अहमद पटेल पांचों वक्त के नमाजी हैं, चाहे कोई भी परिस्थिति हो। दिल्ली में अपने दायरे की लगभग हर छोटी-बड़ी मस्जिद में नमाज पढ़ चुके हैं, राष्ट्पति भवन में बनी मस्जिद से लेकर संसद के सामने बनी मस्जिद तक। बल्कि मस्जिदें बदलते रहना उनका शौक है। चाहे खुद या परिवार में किसी की भी सेहत ठीक न हो, लेकिन नमाज कार्यक्रम में कोई फर्क नहीं आता। जो कांग्रेस के बाकी मुसलमान चेहरे हैं, वो नमाज के उतने पाबंद नहीं माने जाते हैं।    डॉन से राष्ट्रपति! अगला राष्ट्रपति कौन होगा? कोई शक नहीं कि अभी समय बाकी है, प्रणब दा का कार्यकाल अगले साल जुलाई तक का है। लेकिन संभावित नामों की तश्तरी काफी समय से घूम रही है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से लेकर नारायण मूर्ति और कुछ राज्यपालों का नाम चल रहा है। एक नया नाम उभरा है सुपर स्टार रहे अमिताभ बच्चन का। लॉजिक? लॉजिक ये कि गुजरात के ब्रांड एम्बेसेडर रहे हैं, मोदी के निकट हैं, कोई राजनीतिक…

bhaskar