नडाल ने जीता साल का पहला खिताब, रेकॉर्ड बनाने की ओर
| स्पेन के शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्थानीय जुआन मोनाको को हराकर अर्जेंटीना ओपन का खिताब जीत लिया। यह नडाल का 2015 का पहला खिताब है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नडाल ने रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में एक घंटे 27 मिनट में 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। इससे पहले ब्यूनस आयर्स लॉन टेनिस क्लब में खेला गया यह मुकाबला बारिश के कारण दो घंटे बाधित रहा। नडाल के करियर का यह 65वां खिताब है और ओपन एरा में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले वह पांचवें नंबर पर हैं। अमेरिका के जिमी कोनोर्स के नाम सर्वाधिक 109 खिताब हैं। वहीं इवान लेंडल (94), रोजर फेडरर (84) और जॉन मैकनरो (77) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। स्पोर्ट्स की ताजा खबरें तुरंत पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करिए और ट्विटर पर फॉलो करिए। यह नौ महीने में नडाल की पहली खिताबी जीत है। पिछले साल जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद यह उनका पहला खिताब है। उनके करियर का यह 46वां क्लेकोर्ट खिताब है। उनसे ज्यादा क्लेकोर्ट खिताब सिर्फ अर्जेंटीना के गुलिरेमो विलास (49) ने जीते हैं। क्लेकोर्ट पर चार और खिताब जीतने पर वह नया रेकॉर्ड बना लेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।